एक्सप्लोरर
इस देश के लोगों का चलता है सबसे तेज दिमाग! जानिए किस नंबर पर हैं भारतीय
क्या आपने कभी सोचा है कि किस देश के लोगों का आईक्यू लेवल सबसे ज्यादा होता होगा या किस देश के लोगों का दिमाग सबसे तेज चलता होगा, यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको यही बताने वाले हैं.
हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने अलग-अलग देशों में लोगों की औसत IQ के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में बेस्ट आईक्यू वाले टॉप 10 देशों को बताया गया है.
1/5

इस रिपोर्ट में बेस्ट आईक्यू जापान के लोगों का बताया गया है. बता दें रिपोर्ट के अनुसार, वहां के लोगों का औसतन आईक्यू 106.48 होता है.
2/5

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ताइवान का नाम आता है. वहां के लोगों का औसतन आईक्यू 106.47 है. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर सिंगापुर है. यहां के लोगों का आईक्यू लेवल 105.34 है.
3/5

स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, आईक्यू के मामले में चौथे नंबर पर हांगकांग के लोग आते हैं. जिनका आईक्यू लेवल 105.34 है. तो पांचवे पर चीन के लोगों का नाम आता है. यहां के लोगों का औसत आईक्यू लेवल 104.1 है.
4/5

वहीं इस लिस्ट में छटवे नंबर पर साउथ कोरिया, सांतवे पर बेलारूस, आंठवे पर फिनलैंड, 9वें पर लिकटेस्टाइन और फिर दसवें नंबर पर जर्मनी का नाम आता है.
5/5

यदि अब आप इस लिस्ट में भारत का नाम ढूंढ रहे हैं तो बता दें भारत को रिपोर्ट में 143वें नंबर पर रखा गया है. जिनका औसतन आईक्यू लेवल रिपोर्ट में 76.2 बताया गया है. वहीं पाकिस्तान को इस लिस्ट में 120वां स्थान मिला है. वहां के लोगों का आईक्यू लेवल 80 बताया गया है.
Published at : 20 Feb 2024 01:30 PM (IST)
और देखें























