एक्सप्लोरर
इस देश के लोगों का चलता है सबसे तेज दिमाग! जानिए किस नंबर पर हैं भारतीय
क्या आपने कभी सोचा है कि किस देश के लोगों का आईक्यू लेवल सबसे ज्यादा होता होगा या किस देश के लोगों का दिमाग सबसे तेज चलता होगा, यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको यही बताने वाले हैं.
हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने अलग-अलग देशों में लोगों की औसत IQ के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में बेस्ट आईक्यू वाले टॉप 10 देशों को बताया गया है.
1/5

इस रिपोर्ट में बेस्ट आईक्यू जापान के लोगों का बताया गया है. बता दें रिपोर्ट के अनुसार, वहां के लोगों का औसतन आईक्यू 106.48 होता है.
2/5

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ताइवान का नाम आता है. वहां के लोगों का औसतन आईक्यू 106.47 है. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर सिंगापुर है. यहां के लोगों का आईक्यू लेवल 105.34 है.
Published at : 20 Feb 2024 01:30 PM (IST)
और देखें
























