एक्सप्लोरर
यहां के लोग छेनी से बनवाते हैं टैटू, नैचुरल रंगों का होता है इस्तेमाल
बहुत से लोगों को टैटू बनवाने का शौक होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे, जो टैटू बनाने के लिए छेनी का इस्तेमाल करते हैं. यह बहुत लंबी और दर्दनाक प्रक्रिया होती है.
टैटू
1/5

न्यूज़ीलैंड के माओरी लोगों का टैटू बनवाने का एक लंबा और समृद्ध इतिहास रहा है, जिसे टा मोको के नाम से जाना जाता है. इन लोगों के लिए ता मोको एक शरीर कला के कहीं अधिक है. यह इनकी पहचान है.
2/5

ता मोको पारंपरिक रूप से सामाजिक स्थिति, रैंक और उपलब्धियों को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता था. इसे पूर्वजों और मातृभूमि से जुड़ने के एक तरीके के रूप में भी देखा जाता था. टा मोको के डिजाइन अक्सर प्राकृतिक तत्वों पर आधारित होते थे, जैसे कि कोरू (उभरे फ़र्न फ़्रॉन्ड) और तनिवा (जल सर्प).
Published at : 13 Jun 2023 09:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























