एक्सप्लोरर
वो देश जहां रिप्ड जिंस पहनने की मिलती है खतरनाक सजा
लगातार बदलते फैशन के बीच कुछ सालों से रिप्ड जींस युवाओं की पसंद बनी हुई है, लेकिन आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां रिप्ड जींस पहनने पर सजा तक हो सकती है.
फैशन का चलन समय-समय पर बदलता रहता है, लेकिन कुछ देशों में खास प्रकार के कपड़ों पर प्रतिबंध और सजा का प्रावधान है. पिछले कुछ सालों में रिप्ड जिंस (फटी जीन्स) पहनने को लेकर कई देशों ने सख्त कानून बनाए हैं.
1/5

ईरान ईरान में फैशन और कपड़ों के मामले में सख्त नियम हैं. वहां रिप्ड जिंस पहनने को अनैतिक माना जाता है. 2023 में सरकार ने एक आदेश जारी किया कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के कपड़े पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें आर्थिक दंड या जेल की सजा का सामना करना पड़ा. ईरानी सरकार का तर्क है कि यह देश की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के खिलाफ है.
2/5

सऊदी अरब सऊदी अरब में भी फैशन पर कड़ी नजर रखी जाती है. यहां महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर खास तरह के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है. रिप्ड जिंस के मामले में यह देखा गया है कि जब कोई महिला ऐसे कपड़े पहनती है, तो उसे सुरक्षा बलों द्वारा रोका जा सकता है और उसे सजा दी जा सकती है. इस तरह के कपड़ों को असभ्य माना जाता है और इसके पहनने पर महिलाओं को गंभीर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
Published at : 27 Sep 2024 06:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
























