एक्सप्लोरर
ऐसा नशा जो कुछ बीमारियों के लिए बन गया वरदान
भांग का सेवन कई लोग नशे के रूप में करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कई बीमारियों के लिए वरदान बन गया है.
होली की बात हो तो भांग को जिक्र तो जरूर होता है. भांग का नशा कैसा होता है ये उसे करने वाले ही महसूस कर पाते हैं.
1/5

अंग्रेजी में कैनबिस, मारिजुआना या वीड कहे जाने वाली भांग गहरा नशा करती है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भांग में टेट्राहाइड्रोकार्बनबिनोल पाया जाता है, जिसको टीएचसी (THC) भी कहते हैं.
2/5

भांग खाने से हमारे शरीर में डोपामाइन हार्मोन बढ़ जाता है. इस हार्मोन को खुशी बढ़ाने वाला हार्मोन भी कहते हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से भांग का सेवन किया जाता है.
Published at : 01 Apr 2024 11:12 AM (IST)
और देखें

























