एक्सप्लोरर
ऐसी धूल जो बन गई डायनासोर जैसे विशाल जीव के अंत का कारण
सभी जानतेे हैं कि हजारों साल पहले पृथ्वी पर विशालकाय डायनासोर राज किया करते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़ी संख्या में ये डायनासोर एकदम विलुप्त कैसे हो गए.
धरती पर सदियों पहलेे विशालकाय डायनासोर हुआ करते थे. जिनमें से कुछ शाकाहारी तो कई मांसाहारी हुआ करते थे. ऐसे में क्या आपको पता है कि इनका अंत कैसे हुआ.
1/5

कहा जाता है कि पृथ्वी से उल्कापिंड के टकराने की वजह से डायनासोर का अंत हुआ है, हालांकि उनके पूरी तरह खत्म हो जाने को लेकर एक चौंकाने वाला अध्ययन सामने आया है.
2/5

ये अध्ययन बेेल्जियम की रॉयल ऑब्जर्वेेटरी केे नेतृत्व वाली एक टीम नेे किया है. इस अध्ययन के अनुसार, डायनासोर का अंत उल्कापिंंड केे टकरानेे की वजह से नहीं हुआ है.
3/5

बल्कि विशालकाय उल्कापिंड के टकरानेे के बाद निकले भीषण मलबे की वजह से हुआ है. जी हां, दरअसल इस भीषण उल्कापिंंड केे मलबेे से उठी धूल नेे सूर्य की किरणों को हजारों सालों तक पृथ्वी पर आने से रोक दिया था.
4/5

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 2000 गीगाटन की ये धूल पृथ्वी के वायुुमंंडल में लगभग 15 सालों तक रही. जिसकी वजह सेे पृथ्वी की वनस्पति और कई जानवर खत्म होनेे लगेे.
5/5

इसके कारण डायनासोर को भी भोजन नहीं मिला और वो धीरेे-धीरे पूरी तरह से खत्म हो गए.
Published at : 16 Mar 2024 05:12 PM (IST)
और देखें























