एक्सप्लोरर
कभी-कभी आसमान में दो-दो इंद्रधनुष दिखाई देते हैं, समझिए ऐसा क्यों होता है
बरसात के मौसम में इंद्रधनुष का दिखना काफी आम बात होती है, लेकिन कभी कभी आसमान में एक साथ दो इंद्रधनुष दिखाई देते हैं. दूसरा इंद्रधनुष थोड़ा कम चमकीला और उल्टा होता है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है.
इंद्रधनुष
1/5

अगर आपको विज्ञान की थोड़ी सी भी जानकारी हो तो आपको पता होगा कि इंद्रधनुष का बनना एक प्राकृतिक घटना है. असल में सूर्य के प्रकाश में सात प्रकार के रंग मौजूद होते हैं - बैंगनी, नीला, आसमानी, हरा, पीला, नारंगी और लाल, जिसे संक्षेप में 'बैनीआहपीनाला' और अंग्रेजी विबग्योर (VIBGYOR) भी कहते हैं. इन रंगों का पता प्रिज्म के जरिए चलता है.
2/5

दरअसल, वातावरण में मौजूद पानी की छोटी-छोटी बूंदें पारदर्शी प्रिज्म का काम करती हैं. जब सूर्य का प्रकाश इन बूंदों से होकर गुजरता है तो वो सात अलग-अलग रंगों में विभक्त हो जाता है. इसी वजह से हमें इंद्रधनुष दिखाई पड़ते हैं.
Published at : 20 Feb 2023 06:38 PM (IST)
और देखें























