एक्सप्लोरर
दुनिया में इतना हो गया है परमाणु हथियारों का जखीरा, नए आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश
दुनिया में कई देश आपस में तनाव और लड़ाई की स्थिति में हैं. दुनियाभर में परमाणु युद्ध शुरू होने का खतरा बना हुआ है, इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है.
दुनियाभर के कई देश एक दूसरे के साथ युद्ध में उलझे हुए हैं. इसी बीच परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी धमकियां मिल रही हैं. दुनियाभर में परमाणु युद्ध शुरू होने का खतरा बना हुआ है, इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया में परमाणु हथियारों का जखीरा कितना हो गया है.
1/6

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट ने अपनी साल 2025 की रिपोर्ट में बताया है कि जिन नौ देशों के पास परमाणु हथियार हैं, उन्होंने अभी तक अपने परमाणु हथियारों को और बेहतर और खतरनाक बनाने का काम जारी रखा है.
2/6

इन देशों ने पुराने परमाणु हथियारों को अपग्रेड किया है और उनके नए मॉडल भी बनाए हैं. जिन 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं, उनमें अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजराइल शामिल हैं.
3/6

इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में परमाणु हथियारों का जखीरा काफी ज्यादा हो गया है. इन सभी देशों के पास कुल लगभग 12,241 परमाणु हथियार (वॉरहेड) हैं.
4/6

रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने भी साल अपने परमाणु हथियारों की ताकत बढ़ाने का काम शुरू किया है. भारत नए तरह के परमाणु हथियार ले जाने और दागने वाले सिस्टम (न्यूक्लियर डिलीवरी सिस्टम) भी बना रहा है. यानी भारत भी अपनी सुरक्षा और ताकत को बढ़ा रहा है. वहीं अब भारत के पास 180 परमाणु हथियार (न्यूक्लियर वॉरहेड ) हैं.
5/6

वहीं अमेरिका की बात करें तो इस रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पास 5177 परमाणु हथियार (न्यूक्लियर वॉरहेड) हैं और रूस के पास 5459 परमाणु हथियार (न्यूक्लियर वॉरहेड) हैं.
6/6

इसके अलावा चीन के पास 600 परमाणु हथियार (न्यूक्लियर वॉरहेड ) हैं, यूके के पास 225 परमाणु हथियार (न्यूक्लियर वॉरहेड) हैं, पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार (न्यूक्लियर वॉरहेड) हैं और इजरायल के पास 90 परमाणु हथियार (न्यूक्लियर वॉरहेड) हैं.
Published at : 17 Jun 2025 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























