एक्सप्लोरर
लाखों में बिकता है इस जानवर का जहर, जानिए कहां होता है इसका इस्तेमाल
धरती पर लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. इनमें से कुछ जानवर जहरीले भी होते हैं. ऐसे ही एक जानवर बिच्छू के बारे में आज हम आपको बताएंगे. क्या आप जानते हैं कि बिच्छू का जहर लाखों में बिकता है.
सांप के अलावा बिच्छू को भी एक जहरीला जानवर है. बिच्छू के काटने से कई बार इंसान की मौत भी हो जाती है. वहीं इसके जहर को निकालकर बेचा भी जाता है.
1/5

बता दें कि 8 पैर वाले ये जीव मकड़ी जैसे दिखते हैं. वैसे तो आमतौर पर ये 1 से 23 सेमी तक के आकार के और 56 ग्राम जितने वजनी होते हैं. लेकिन कई बार ये बड़े भी दिखते हैं.
2/5

वहीं जब नर और मादा बिच्छू मिलाप करते हैं, तो वो पहले नाचते भी हैं. जी हां, रिसर्च के मुताबिक वे पहले एक दूसरे के आगे बांहनुमा अंगों को पकड़ते हैं, फिर आगे पीछे घूमने लगते हैं. नाच के आखिर में नर बिच्छू मादा के लिए जमीन पर स्पर्म छोड़ कर निकल जाता है.
Published at : 05 Feb 2025 06:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
























