एक्सप्लोरर
अपनी ही खोज ने वैज्ञानिकों को कर दिया हैरान, धरती से 643 फीट नीचे मिली यह चीज
वैज्ञानिकों को पृथ्वी के नीचे से एक ऐसी चीज मिली है जिसने उन्हें ही हैरान करके रख दिया है. वैज्ञानिकों को एक अध्ययन में ये चीज मिली है.
सोचिये आप कोई खोज कर रहे हों और आपको कुछ ऐसा मिले जो आपको ही आश्चर्य में डाल दे तो क्या हो? हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही खोज के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ.
1/5

दरअसल वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की परत ने नीचे एक बड़े महासागर (समुद्र) का पता लगाया है. वैज्ञानिकों ने जमीन से लगभग 643 किलोमीटर नीचे एक विशाल समुद्र को खोजा है. जानकारी के मुताबिक, ये पानी एक चट्टान में जमा हुआ है.
2/5

वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं अनुसार, जहां पर पानी मिला है वो एक मेंटल रॉक है. इस चट्टान के अंदर एक परंपरागत स्पंज जैसी अवस्था में पानी जमा है. वैज्ञानिकों ने जिस चट्टान में यह पानी खोजा है, उसका नाम 'रिंगवुडाइट' बताया जा रहा है.
Published at : 18 Sep 2024 10:12 AM (IST)
और देखें























