एक्सप्लोरर
मेडजूल खजूर का राजा तो रानी कौन?
Ramadan 2024: रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में खजूर काफी डिमांड में रहता है. रोजा इफ्तारी खजूर खाने के बाद से ही शुरू की जाती है. ऐसे मेें क्या आप जानते हैं कि खजूर की रानी किसे कहा जाता है.
मेडजूल खजूर को खजूर के राजा के रूप में जाना जाता है. जहां ये खाने में काफी अच्छा लगता है वहीं पोषक तत्वों से भी भरा हुआ होता है.
1/5

खजूर खाने से कई तरह के लाभ होते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि खजूर की रानी किसे कहा जाता है. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
2/5

दरअसल, डिगलेट नूर खजूर को खजूर की रानी कहा जाता है. ये खजूर लंबे और मुलायम तो होते ही हैं साथ ही उनका स्वाद भी शहद की तरह मीठा होता है.
3/5

डिगलेट नूर खजूर का मतलब 'प्रकाश का नूर' या 'पारदर्शी' होता है. इसे ये नाम अपने हल्के सुनहरे रंग की वजह से मिला हुआ है.
4/5

वर्तमान में डिगलेट नूर खजूर ट्यूनीशिया, लीबिया और अमेरिका के कुछ हिस्सों में उगाया जाता है.
5/5

ऐसा माना जाता है कि इस खजूर की उत्पत्ति अल्जीरिया के टोल्गा के नखलिस्तान में हुई थी. वहीं अब अल्जीरिया डिगलेट नूर खजूर का सबसे बड़ा उत्पादक है.
Published at : 08 Apr 2024 08:24 PM (IST)
और देखें























