एक्सप्लोरर
समुद्र को कचरे से कौन भर रहा है? हर साल इतने मिट्रिक टन फेंका जाता है प्लास्टिक
इंसान को जीवन देने के लिए प्रकृति ने बहुत कुछ दिया. लेकिन इंसान ने अपनी सुविधाओं के लिए कुछ ऐसी चीजों का निर्माण किया जो प्रकृति को ही मारने पर तुल गई हैं. इन्हीं में से एक प्लास्टिक है.
समुद्र में प्लास्टिक
1/6

अगर आप सी लवर हैं और समुद्र के आसपास रहना पसंद करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, पूरा समुद्र अब प्लास्टिक के कचरे से भर रहा है. हर साल समुद्र में लाखों टन कचरा फेंका जा रहा है.
2/6

इस कचरे की वजह से समुद्री जीव भी मर रहे हैं. यहां तक कि समुद्र में कई डेड जोन बन गए हैं. डेड जोन का मतलब कि इन समुद्री इलाकों में जीवन की संभावना खत्म हो रही है.
3/6

आपको बता दें, डेड जोन उन जगहों को कहते हैं जहां पानी में ऑक्सीजन की मात्रा या तो बहुत कम बची है या फिर है ही नहीं. इसे साइंस की भाषा में कुछ लोग हाइपोक्सिक जोन भी कहते हैं. इस वक्त दुनिया में ऐसे लगभघ 400 जोन बन गए हैं.
4/6

एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी की एक रिपोर्ट की मानें तो हर साल 8 से 12 मिट्रिक टन प्लास्टिक समुद्र में फेंका जाता है. जबकि, दुनिया भर के समुद्रों की सतह पर इस समय 15 से 51 ट्रिलियन प्लास्टिक के टुकड़े तैर रहे हैं.
5/6

वहीं science.org की रिपोर्ट के मुताबिक, जो देश समुद्र में सबसे ज्यादा प्लास्टिक फेंकते हैं उनमें पहले नंबर पर है फिलिपिंस है. ये देश 356,371 मिट्रिक टन प्लास्टिक वेस्ट समुद्र में फेंकता है. जबकि दूसरे नंबर पर है भारत जो 126,513 मिट्रिक टन प्लास्टिक वेस्ट हर साल समुद्र में फेंकता है.
6/6

इस मामले में तीसरे नंबर पर मलेशिया है. वहीं चौथे नंबर पर चीन है. जबकि पांचवें नंबर पर इंडोनेशिया है, जो हर साल 56,333 मिट्रिक टन प्लास्टिक वेस्ट समुद्र में फेंकता है.
Published at : 24 Jan 2024 09:07 PM (IST)
और देखें























