एक्सप्लोरर
समुद्र को कचरे से कौन भर रहा है? हर साल इतने मिट्रिक टन फेंका जाता है प्लास्टिक
इंसान को जीवन देने के लिए प्रकृति ने बहुत कुछ दिया. लेकिन इंसान ने अपनी सुविधाओं के लिए कुछ ऐसी चीजों का निर्माण किया जो प्रकृति को ही मारने पर तुल गई हैं. इन्हीं में से एक प्लास्टिक है.
समुद्र में प्लास्टिक
1/6

अगर आप सी लवर हैं और समुद्र के आसपास रहना पसंद करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, पूरा समुद्र अब प्लास्टिक के कचरे से भर रहा है. हर साल समुद्र में लाखों टन कचरा फेंका जा रहा है.
2/6

इस कचरे की वजह से समुद्री जीव भी मर रहे हैं. यहां तक कि समुद्र में कई डेड जोन बन गए हैं. डेड जोन का मतलब कि इन समुद्री इलाकों में जीवन की संभावना खत्म हो रही है.
Published at : 24 Jan 2024 09:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























