एक्सप्लोरर
World Happiness Index: वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में इतना गिर गया पाकिस्तान, लिस्ट में यहां आता है नाम
World Happiness Index 2024: दुनियाभर के देशों में कुछ बिंदुओं के आधार पर लोग कितने खुश हैं ये तय किया जाता है. जिसमें ये रिपोर्ट सामने आती है कि दुनियाभर में किस देश के लोग कितने खुश हैं.
यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क सालाना 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' जारी करता है.
1/5

इस रिपोर्ट में कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पहलुओं के आधार पर दुनिया के अलग-अलग देशों में खुशहाली को मापा जाता है.
2/5

वर्ल्ड हैप्पीनेस 2024 की रिपोर्ट में पाकिस्तान की रैंक पिछले साल के मुकाबले 14 रैंक नीचे गिर गई है.
3/5

वर्ल्ड हैैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में पाकिस्तान की रैंक 108 थी, जो 2024 की रिपोर्ट में 122वीं रैंक पर आ गया है.
4/5

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका भी इस रैंकिंग में बहुत पीछे रह गया है. 2024 रिपोर्ट में पहली बार अमेरिका टॉप 20 खुशहाल देशों में नहीं है.
5/5

वहीं भारत की बात करेें तो इस रिपोर्ट में भारत का 126वां है. जो कि पाकिस्तान से भी पीछे है.
Published at : 10 Apr 2024 09:08 AM (IST)
और देखें























