एक्सप्लोरर
भारत में एक व्यक्ति साल भर में खा लेता है इतना तेल, नहीं कर पाएंगे यकीन
Food Oill: भारत सहित दुनियाभर में लोग खाने के बहुत शौकीन होते हैं, ऐसे मेें क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक व्यक्ति एक साल में कितना तेल खाने में इस्तेमाल कर लेता है.
खाना हर व्यक्ति की पहली पसंद होता है. हर कोई अच्छे से अच्छा खाना खाना चाहता है, जिसमें ज्यादातर खाना बनाने में तेल का इस्तेमाल जरूर होता है.
1/5

चलिए जानते हैं कि एक साल में हमारे देश में कोई व्यक्ति कितना तेल का इस्तेमाल कर लेता है.
2/5

बता दें साल 2022-23 में भारत में प्रति व्यक्ति साल में 19.50 लीटर खाने वाले तेल की खपत हुई है.
3/5

वहीं इसके पहले साल 2020-21 की बातत करेें तो इस साल प्रति व्यक्ति हमारे देश में 18.7 लीटर तेल की खपत दर्ज की गई थी.
4/5

साल 2014-15 में भी ये आंकड़ा 2020-21 के आसपास यानी 18.3 लीटर प्रति व्यक्ति था. जो साल दर साल बढ़ता नजर आ रहा है.
5/5

वहीं और पीछे जाकर देखें तो साल 1994-94 में ये आंकड़ा 7.3 लीटर प्रति व्यक्ति था. यानी इस साल एक व्यक्ति खाने में महज 7.3 लीटर खाने के तेल का इस्तेमाल कर रहा था.
Published at : 15 Mar 2024 04:26 PM (IST)
और देखें























