एक्सप्लोरर
भारत के इस पड़ोसी देश में रहते हैं मुस्लिम, लेकिन यहां नहीं है एक भी मस्जिद
दुनियाभर में तेजी से इस्लाम मानने वालों की संख्या बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2050 तक दुनियाभर में ईसाई की जगह सबके अधिक मुस्लिम होंगे. लेकिन इस देश में मुस्लिम होने के बावजूद मस्जिद नहीं है.
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अमेरिका,ब्रिटेन समेत कई देशों में लोग तेजी से इस्लाम में कन्वर्ट हो रहे हैं. जिससे माना जा रहा है कि 30 सालों के बाद इस्लाम धर्म मानने वालों की संख्या सबसे अधिक होगी.
1/7

लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे पड़ोसी देश के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर एक भी मस्जिद नहीं है. जी हां. इतना ही नहीं इस देश में लोग खुश भी रहते हैं.
2/7

इस देश का नाम भूटान है. भूटान को ‘थंडर ड्रैगन की भूमि' के तौर पर भी जाना जाता है. भूटान का आधिकारिक और प्रमुख धर्म बौद्ध है. ये धर्म भूटान को सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत में मिला है. यहां की एक-चौथाई आबादी हिंदू, ईसाई, इस्लाम और बॉन की है.
3/7

वहीं आबादी के लिहाज से भूटान एक छोटा देश है. इस देश की कुल आबादी केवल 7.5 लाख है. बता दें कि यहां की सबसे बड़ी आबादी बौद्ध धर्म का पालन करती है. यहां की कुल आबादी में से 75 फीसदी लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं. वहीं, कुल आबादी में 22.6 फीसदी हिंदू हैं.
4/7

भूटान में बौद्ध और हिंदू आबादी सबसे ज्यादा होने के कारण भूटान में बौद्ध मंदिर और मठ के साथ ही हिंदू मंदिर भी हैं. लेकिन यहां पर एक भी मस्जिद नहीं है.
5/7

भूटान में इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्या सात हजार के आसपास है. बता दें कि भूटान दुनिया का ऐसा तीसरा और भारत का अकेला पड़ोसी देश है, जहां एक भी मस्जिद नहीं है. भूटान के अलावा मोनाको और स्लोवाकिया में भी कोई मस्जिद नहीं है.
6/7

हालांकि भूटान के मुस्लिम समुदाय ने 2008 में भारत सीमा पर स्थिक जयगांव में एक मस्जिद बनवाई थी. वहीं भूटान के संविधान के मुताबिक हर नागरिक को पूरी धार्मिक स्वतंत्रता दी गई है.
7/7

लेकिन किसी भी प्रकार के धर्म परिवर्तन पर सख्त पाबंदी है. वहीं सरकार ने भूटानियों के कोई भी गैर-बौद्ध धार्मिक भवन बनाने या गैर-बौद्ध त्योहार मनाने पर रोक लगाई हुई है.
Published at : 26 Dec 2024 10:00 PM (IST)
और देखें























