एक्सप्लोरर
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में नहीं लगे हैं एसी, दुनिया के सबसे महंगे घर में ऐसे होती है कूलिंग
Antilia House Without AC: हाल ही में खुलासा हुआ है कि अंबानी के एंटीलिया हाउस में एसी नहीं लगा है. क्योंकि एसी के आउटडोर यूनिट कहीं पर भी बाहर नहीं लगे हैं. चलिए जानें कि इसमें कितनी सच्चाई है.
मुंबई की भागदौड़ भरी गर्मी के बीच इस बीच चर्चा में है मुकेश अंबानी का शानदार महल एंटीलिया. इस घर की कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये है. यह 27 मंजिला घर न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि इसलिए भी चर्चा में है कि यह बिना किसी पारंपरित एसी सिस्टम के ठंडा रहता है. आइए जानें कि क्या सच में ऐसा है कि इतने बड़े एंटीलिया में एसी ही नहीं लगा है.
1/7

अंबानी के एंटीलिया में आपको कहीं पर भी पारंपरिक एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट नजर नहीं आएगी. इसी वजह से ऐसी चर्चा है कि क्या एंटीलिया में एसी नहीं लगा है.
2/7

दरअसल घर की खूबसूरत कांच और मार्बल की दीवारों की सुंदरता एसी के आउटडोर यूनिट से छिप जाती है.
Published at : 21 Apr 2025 04:38 PM (IST)
और देखें























