एक्सप्लोरर
बाबर ने देखते ही पहचान ली थी इस शख्स की काबिलियत, कहा था- मेरे बेटे को देगा पटखनी
Babur Prediction For His Son: बाबर ने एक शख्स की काबिलियत को देखते ही पहचान लिया था और भविष्यवाणी की थी कि यह शख्स उसके बेटे हुमायूं को गद्दी से उतार देगा. आगे बाबर की यह बात सच साबित हुई.
भारत का इतिहास ऐसे दिलचस्प किस्सों से भरा है, जिन्हें सुनकर आज भी लोगों को हैरानी होती है. एक ऐसा ही वाकया मुगल बादशाह बाबर और शेरशाह सूरी के बीच का है. बाबर ने अपनी आंखों से एक ऐसे इंसान की काबिलियत देखी थी, जिसे वह तुरंत पहचान गया था और उसने यहां तक कह दिया था कि ये आदमी मेरे बेटे को पटखनी देगा और आगे चलकर यही बात सच साबित हुई.
1/7

मामला उस दौर का है जब बाबर ने 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई जीतकर दिल्ली की गद्दी संभाली थी. उस समय बिहार के इलाके में एक अफगान सरदार था, शेर खान, जिसे बाद में दुनिया ने शेरशाह सूरी के नाम से जाना.
2/7

शेर खान बाबर की फौज में भी शामिल रहा और उसने अपनी काबिलियत, रणनीति और जमीन से जुड़े ज्ञान से सबको प्रभावित किया. बाबर को जल्दी ही अहसास हो गया कि यह आदमी आम सिपाहियों जैसा नहीं है, बल्कि एक दिन बड़ा काम करेगा.
Published at : 30 Aug 2025 07:12 AM (IST)
और देखें
























