एक्सप्लोरर
Fish Sleep: समुद्र में तैरते हुए कैसे सोती है मछली? जानें उनके सोने का अनोखा तरीका
Fish Sleep: मछली हर वक्त समुद्र में तैरती रहती हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि तैरते वक्त मछलियां आखिर सो कैसे पाती हैं. आइए जानते हैं क्या है इस सवाल का जवाब?
Fish Sleep: नींद सिर्फ इंसानों या फिर जमीन पर रहने वाले जानवरों की ही जरूरत नहीं है बल्कि मछलियों को भी इसकी काफी जरूरत होती है. लेकिन सवाल यह उठता है कि विशाल और खतरनाक समुद्र में आखिर मछलियां कैसे सो पाती हैं. आइए जानते हैं क्या होता है उनके सोने का तरीका.
1/6

इंसानों के उलट मछलियां गहरी बेहोशी वाली नींद नहीं सोतीं. इसके बजाय वे एक ऐसी स्थिति में चली जाती हैं जिसे अक्सर एक्टिव रेस्टिंग कहा जाता है. इस दौरान उनका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, शरीर की हरकतें कम हो जाती हैं और प्रतिक्रिया भी कम हो जाती है. लेकिन वह आंशिक रूप से सतर्क रहती हैं.
2/6

शार्क और टूना जैसी कुछ प्रजातियां आराम करते समय भी तैरना बंद नहीं कर सकती. उनके शरीर को ऑक्सीजन लेने के लिए गलफड़ों पर लगातार पानी के बहाव की जरूरत होती है. यह मछलियां धीरे-धीरे और लगातार तैरते हुए सोती हैं.
Published at : 06 Jan 2026 07:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
विश्व
























