एक्सप्लोरर
Most Expensive Birds: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे पक्षी, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश!
Most Expensive Bird : आपने आसमान में उड़ते हुए पक्षियों को देखा होगा. कुछ लोग पक्षी पालन का काम भी करते हैं. क्या लगता है दुनिया का सबसे महंगा पक्षी कितनी कीमत का होगा? यहां जवाब जानिए
सबसे महंगे पक्षी
1/5

दुनिया का सबसे महंगा पक्षी रेसिंग कबूतर है. 2020 में, अरमांडो नाम के एक रेसिंग कबूतर को $1.4 मिलियन (करीब 115 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. अरमांडो एक चैंपियन रेसर था. रेसिंग कबूतरों को उनकी स्पीड के लिए पाला जाता है. उन्हें लंबी दूरी की उड़ान भरने के लिए ट्रेन किया जाता है, और वे प्रति घंटे 60 मील तक की स्पीड तक पहुंच सकते हैं. अरमांडो ने सबसे महंगे पक्षी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसे फिलहाल कोई नहीं तोड़ सका है.
2/5

ब्लैक पाम कॉकटू एक बड़ा तोता है जो न्यू गिनी में पाया जाता है. यह अपने काले पंखों और बड़ी चोंच के लिए जाना जाता है. ब्लैक पाम कॉकटो की कीमत $ 15,000 ( करीब 12 लाख रुपये) तक हो सकती है.
Published at : 27 May 2023 08:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व

























