एक्सप्लोरर
दुनिया में यहां आते हैं सबसे खतरनाक तूफान, एक झटके में पलट जाती हैं गाड़ियां
ऑस्ट्रेलिया के बैरो आईलैंड में हमेशा तूफानी हवाएं चलती रहती हैं. 10 अप्रैल, 1996 को यहां भयंकर तूफान आया था, इस दौरान 408 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं.
आपका सामना कभी न कभी ऐसे तूफान से तो हुआ ही होगा, जिसने आपको सोचने पर मजबूर कर दिया होगा कि एक तूफान कितना कुछ कर सकता है. दुनिया में हर साल ऐसे कई तूफान आते रहते हैं, जिनकी रफ्तार सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
1/6

दुनिया में कई ऐसे तूफान आए हैं, जिन्होंने भयंकर तबाही मचाई है. बांग्लादेश में आए ग्रेट भोला साइक्लोन ने करीब 5 लाख लोगों की जान ले ली थी. ऐस ही एक तूफान 2015 में पूर्व प्रशांत क्षेत्र में दर्ज किया गया था, जिसकी रफ्तार 215 मील प्रतिघंटा थी.
2/6

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि हमारी धरती के कई हिस्सों में ऐसे भयानक तूफान आते हैं, जो घर से लेकर गाड़ियों तक को तिनके की तरह उड़ा डालते हैं. आज आपको ऐसे तूफानों के बारे में बताते हैं.
3/6

ऑस्ट्रेलिया के बैरो आईलैंड में हमेशा तूफानी हवाएं चलती रहती हैं. 10 अप्रैल, 1996 को यहां भयंकर तूफान आया था, जिसमें 408 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं.
4/6

ऐसा ही एक तूफान जापान में आया था. जापान में 1961 में आए नैंसी तूफान को भी काफी खतरनाक माना गया था, जिसकी रफ्तार 346 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
5/6

अमेरिका के ओकलाहोमा में भी अक्सर भयानक तूफान आते रहते हैं. 3 मई, 1999 को ब्रिज कीकी के पास तूफान आया था, जिसकी रफ्तार 302 मील प्रतिघंटा थी. इसी तरह दक्षिणी समुद्र में भी लगातार तूफान आते रहते हैं, जहां हवा की रफ्तार 100 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे होती है. 6
6/6

अंटार्कटिका में भी कई बर्फीले तूफान आते हैं. 6 मई, 1913 को यहां सबसे खतरनाक तूफान आया था, जिसमें हवा की गति 153 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई थी.
Published at : 03 May 2025 07:53 PM (IST)
और देखें

























