एक्सप्लोरर
Most Dangerous Poison In World: साइनाइड नहीं ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जहर, एक चुटकी भी सुला देगी मौत की नींद
Most Dangerous Poison In World: दुनिया के सबसे खतरनाक जहर का नाम है पोलोनियन 210. नमक के दाने के बराबर भी अगर ये किसी के शरीर में चला गया तो उसकी मौत तय है.
Most Dangerous Poison In World: जहर जिसका नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल दिमाग में आता है सायनाइड. सायनाइड वैसे तो खतरनाक जहर है ही, लेकिन इससे भी खतरनाक एक और जहर दुनिया में पाया जाता है. इस जहर की सिर्फ एक ग्राम मात्रा हजारों लोगों को मौत की नींद सुला सकती है. इस जहर का नाम है पोलोनियम- 210. इसके शरीर में जाते ही रेडिएशन से शरीर के आंतरिक अंगों, डीएनए और इम्यून सिस्टम इतनी तेजी से बदलता है कि पल भर में इंसान मौत की नींद सो सकता है.
1/6

पोलोनियम एक धातु होती है, जो कि यूरेनियम के अयस्क में पाई जाती है. वैसे तो ये सीधे तौर पर शरीर में नहीं घुस सकता है, लेकिन इसके अल्फा कण ज्यादा टूर ट्रैवेल नहीं कर सकते हैं.
2/6

अगर गलती से ये जहर शरीर के अंदर चला गया, इसके बाद तो दुनिया का कोई डॉक्टर इंसान की जान नहीं बचा सकता है. ये जहर बहुत ज्यादा खतरनाक होता है.
Published at : 09 Mar 2025 02:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























