एक्सप्लोरर
कौन सा बाबा किस अखाड़े से है, कैसे चलता है पता- क्या इनका भी होता है कोई आईडी कार्ड?
Mahakumbh 2025 Akhada Baba Identification: महाकुंभ में आए हैं हजारों बाबा. कौन सा बाबा किस अखाड़े से है? कैसे तय होता है यह. क्या इसके लिए जारी किया जाता है कोई प्रमाण पत्र या आईडी कार्ड?
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में देश के तमाम अखाड़े से साधु बाबा आ चुके हैं. कोई किसी अखाड़े का है तो कोई किसी अखाड़े का.
1/6

लेकिन कौन सा बाबा किस अखाड़े का है. इस बात का पता कैसे चलता है. क्या अखाड़े की ओर से बाबाओं को कोई आईडी कार्ड जारी किया जाता है. जिससे यह साबित हो सके यह उस अखाड़े के हैं. चलिए आपको बताते हैं.
2/6

दरअसल अखाड़े के साधु, संतों और बाबा को पहचानने के लिए एक खास प्रक्रिया होती है. इसके लिए उन्हें एक तरह का आईडी कार्ड या फिर प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. जो अखाड़े से उनके जुड़े होने का प्रमाण होता है.
Published at : 21 Jan 2025 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























