एक्सप्लोरर
दुनिया की सबसे बड़ी नदी के बारे ये बातें नहीं जानते होंगे आप
Nile River: नील नदी को दुनिया की सबसे बड़ी नदी कहा जाता है. लेकिन इस नदी की कई ऐसी भी बातें हैं. जो शायद आपको नहीं पता होंगी. आइए जानते हैं क्या है और इस नदी की खासियत.

दुनिया मेें करीब ढ़ेढ लाख छोटी-बड़ी नदियां है. अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी नदियां हैं. जिनकी अपनी-अपनी अलग विशेषताएं हैं.
1/6

नदियों की पहचान उनकी लंबाई और चौड़ाई से मापी जाती है. कौन सी नदी कितनी लंबी है क्या उसकी चौड़ाई है. इससे ही नदी को पहचान मिलती है.
2/6

भारत में नदियों को मां का दर्जा प्राप्त है. लोग भारत में नदियों की पूजा- अर्चना करते हैं. खास तौर पर किसानों के लिए नदियों का विशेष महत्व है.
3/6

गंगा भारत की सबसे बड़ी नदी है. जिसकी लंबाई 2525 किलो मीटर है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे बड़ी नदी कौन सी है.
4/6

नील नदी को दुनिया की सबसे बड़ी नदी कहा जाता है. इसकी लंबाई 6,650 किलोमीटर है. यह नदी उत्तर-पूर्वी अफ़्रीका से निकलती है.
5/6

नील नदी 11 देशों से होकर गुज़रती है. इनमें मिस्र, सूडान, तंज़ानिया, युगांडा, रवांडा, बुरुंडी, कांगो, केन्या, इथियोपिया, इरीट्रिया औरदक्षिण सूडान शामिल हैं.
6/6

यह दुनिया की सबसे पुरानी नदी है. इस नदी के बारे में कहा जाता है कि इस नदी की उत्पत्ति तीस करोड़ करोड़ साल पहले की है.
Published at : 24 Feb 2024 01:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement