एक्सप्लोरर
World Expensive Tea: यह है दुनिया की सबसे महंगी चाय, इसके पौधों को मिला है चीनी राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा
World Expensive Tea: दुनिया में एक ऐसी चाय है चीनी राष्ट्रीय विरासत के रूप में संरक्षित किया गया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी कीमत और इसकी खासियत.
World Expensive Tea: चाय को आमतौर पर आराम और किफायती होने से ही जोड़ा जाता है. लेकिन एक खास किस्म ने कीमत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दुनिया की सबसे महंगी चाय दा हांग पाओ इतनी दुर्लभ है कि इसके असली पौधे को चीनी राष्ट्रीय विरासत के रूप में संरक्षित किया गया है. आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकार.
1/6

दा हांग पाओ के पास धरती पर सबसे महंगी चाय का खिताब है. इसकी कीमत इंटरनेशनल नीलामी में लगभग ₹90 मिलियन प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाती है. इस वजह से यह सोने से भी ज्यादा कीमती है.
2/6

यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के वूयी पहाड़ों से आती है. यह जगह चट्टानी चोटियों और खनिज से भरपूर मिट्टी के लिए मशहूर है. दा हांग पाओ के असली पौधे सीधे खड़ी चट्टानों से उगते हैं.
Published at : 16 Dec 2025 07:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























