एक्सप्लोरर
पहलगाम में कई सालों से है ये अकेला पेड़, इसके नाम से मशहूर है यहां का एक टूरिस्ट प्लेस
Sandalwood Tree Pahalgam: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक काफी पुराना इकलौता पेड़ है. इस पेड़ की वहां पर बहुत मान्यता है और इसके नाम से एक टूरिस्ट प्लेस का भी नाम है.
हाल ही में पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद से यह जगह अभी भी चर्चा में बनी हुई है. कहते हैं कि पहलगाम में एक इकलौता पेड़ है जो कि कई सालों से यहां पर मौजूद है. इसके नाम से कश्मीर वहां एक टूरिस्ट प्लेस का नाम भी है, चलिए इस बारे में जानें.
1/7

जम्मू कश्मीर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है. सोनमर्ग, गुलमर्ग और डल झील जैसी कई जगहें मौजूद हैं.
2/7

जम्मू की चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन एक जगह है चंदनवाड़ी, जो किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है. आप एक बार यहां आने के बाद बाकी जगहों को भूल जाएंगे.
Published at : 16 May 2025 06:13 PM (IST)
और देखें
























