एक्सप्लोरर
इसे माना जाता है धरती का रेफ्रिजरेटर, होने वाला है बंद
अंटार्कटिका और आर्कटिक को धरती का रेफ्रिजरेटर माना जाता है. इन्हीं की वजह से धरती ठंडी रहती है, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कुछ ही सालों में आर्कटिक का समुद्री बर्फ खत्म होने वाली है.
अंटार्कटिका और आर्कटिक की वजह से एक तरह से मनुष्य का जीवन धरती पर आसान तरीके से चल रहा है. हालांंकि अब दावा किया जा रहा है कि यहां नई बर्फ सामान्य तरीके से नहीं बन रही है.
1/5

जिसकी वजह से आने वाले कुछ सालों में हमें प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहींं जलवायु परिवर्तन के कारण अंटार्कटिका की बर्फ भी तेजी से पिघल रही है.
2/5

बता दें कि आर्किटिक बर्फ का एक समुद्र है जो जमीन से घिरा हुआ है. ये उत्तरी गोलार्ध के उच्चतम अक्षांस पर स्थित है. यहां समुद्री बर्फ गर्मियों में स्वभाविक रूप से कम हो जाती है. हालाकि सर्दियां आने पर फिर यहां बर्फ की मोटी चादर नजर आने लगती है.
Published at : 07 Mar 2024 07:26 PM (IST)
और देखें

























