एक्सप्लोरर
क्या दांत से दिमाग का सच में कनेक्शन होता है? जानिए इसके पीछे का विज्ञान
Connection Between Teeth and Brain: इंसानी दिमाग का दाँतो से होता है कनेक्शन. शोधकर्ताओं ने पाया कि जिस इंसान को दाँतों से जुड़ी कोई समस्या है. उनके दिमाग के एक खास हिस्से में बदलाव देखे गए हैं.
इंसानी दिमाग का दाँतो से होता है कनेक्शन
1/7

आपने अक्सर अपने घरों में है यह सुना होगा अभी इसकी अकल की दाढ़ नहीं आई है. जब भी कोई युवा गलती करता है तो अक्सर घर के बड़े बुजुर्ग उसे यह बात कहते हैं. लेकिन क्या वाकई अक्ल की दाढ़ के आने के बाद ही इंसान को अक्ल आती है. सच में है क्या दांतों का दिमाग से सीधा कनेक्शन. आइए जानते हैं.
2/7

इसांन के मुंह में कुल 32 दाँत होते है. इनमें आगे 8 दांत जिन्हें इनसिसर्स कहते हैं, 4 कैनाइन जो साइड में नुकीली तरह के दिखते हैं. 8 प्रीमोलर जो दाढ़ की तरह ही काम करते हैं. इसके अलावा 12 दाढ़ होती हैं.
Published at : 16 Dec 2023 03:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























