एक्सप्लोरर
Iran Currency: भारत से 10,000 लेकर भी जाएंगे तो इस मुस्लिम देश में बन जाएंगे बड़े अमीर, जानें कितनी कमजोर है यहां की करेंसी
Iran Currency: क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा इस्लामिक देश भी है जहां आपके ₹10000 लगभग 50 लाख के बराबर हो जाएंगे. आइए जानते हैं कौन सा है वह देश और वहां की मुद्रा के बारे में.
Iran Currency: सोचिए कि आप एक ऐसे देश में है जहां आपके ₹10,000 लगभग 50 लाख हो जाते हैं. आपको यह बात अविश्वसनीय लग रही होगी लेकिन आपको बता दें कि सच में एक ऐसा देश है. हम बात कर रहे हैं ईरान की. ईरान की मुद्रा, ईरानी रियाल दुनिया की सबसे कमजोर मुद्राओं में से एक है. इन्फ्लेशन और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से ईरानी मुद्रा इतनी ज्यादा गिर चुकी है कि भारतीय रुपए में एक छोटी सी रकम भी कागज पर बहुत बड़ी लग सकती है. आइए जानते हैं यहां की मुद्रा के बारे में पूरी जानकारी.
1/6

भारतीय रुपये और ईरानी रियाल के बीच विनियम दर में काफी ज्यादा असमानता है. वर्तमान विनियम दर के मुताबिक एक भारतीय रुपया लगभग 478 ईरानी रियाल के बराबर है. यानी कि ₹10000 हुए लगभग 47,81,640 रियाल.
2/6

आर्थिक प्रतिबंधों, खराब प्रशासन और इन्फ्लेशन की वजह से ईरान की मुद्रा समय के साथ-साथ गिरती चली गई है. ईरानी रियाल पहले स्थिर हुआ करता था लेकिन पिछले एक दशक में अपनी ग्लोबल परचेसिंग पावर में गिरावट देख रहा है.
Published at : 25 Oct 2025 02:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल 2026

























