एक्सप्लोरर
Indian Rivers Gold: भारत की किन नदियों में मिलता है सोना, यहां आप कैसे निकाल सकते हैं गोल्ड?
Indian Rivers Gold: क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसी नदियां भी हैं जिनकी रेत में सोने के कण मिले हुए हैं? आइए जानते हैं कहां हैं ये नदियां और इनसे सोना कैसे निकाला जा सकता है.
Indian Rivers Gold: भारत में कई ऐसी नदियां हैं जिनकी रेत में सोने के छोटे-छोटे कण मौजूद हैं. आज हम जानेंगे उन नदियों के बारे में और साथ ही यह भी कि इनसे सोना कैसे निकाला जा सकता है. आइए जानते हैं उन नदियों के नाम और पूरी प्रक्रिया.
1/6

झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से होकर बहने वाली स्वर्णरेखा नदी "सोने की रेखा' के नाम से मशहूर है. यहां का स्थानीय समुदाय इसकी रेत को छानकर बारीक सोने के कण निकालता रहा है. यही वजह है कि यह भारत की सबसे मशहूर सोना युक्त नदियों में से एक बन गई है.
2/6

इब नदी जो उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में है, नदी के सोने का एक और स्रोत है. यहां पर छोटे पैमाने पर खनन करके कई परिवार अपनी आजीविका चला रहे हैं. उनकी आय इसकी रेत से सोने के कण इकट्ठा करने पर निर्भर है.
Published at : 15 Oct 2025 12:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























