एक्सप्लोरर
उत्तराखंड में इस फूल को कहा जाता है भगवान का फूल, हाई एल्टीट्यूड में पाया जाता है ये
धरती पर असंख्य फूल पाए जाते हैं. इनमें सभी फूलों का कोई ना कोई महत्व होता है. लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के उस फूल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देवों का फूल कहते हैं.
धरती पर पाए जाने वाले सभी फूलों का अपना एक महत्व होता है. लेकिन इनमें से कुछ फूलों का धार्मिक महत्व भी होता है, जिसमें से एक बह्मकमल फूल भी है.
1/5

बह्मकमल फूल उत्तराखंड का राजकीय फूल होने के साथ ही सबसे पवित्र फूलों में एक है. इस फूल को पाने या देखने के लिए हाई एल्टीट्यूड में जाना पड़ता है. उत्तराखंड कम ऊंचाई वाले स्थानों पर ये नहीं दिखता है.
2/5

बह्मकमल फूल हिमालयी क्षेत्रों या इसके आसपास के बेहद ठंडे इलाकों में खिलते हैं. रात में खिलने वाला यह फूल देव पुष्प कहा जाता है. माना जाता है कि ब्रह्म कमल का फूल बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति के यहां खिलता है.
Published at : 26 Jan 2025 01:47 PM (IST)
और देखें























