एक्सप्लोरर
Weird Rules In Countries: क्लीवेज दिखाने से लेकर स्कर्ट पहनने तक, इन देशों में ये काम करने पर लगता है जुर्माना
Weird Rules In Countries: अलग देशों के लिए अलग नियम और कानून हैं. कहीं पर क्लीवेज दिखाना बैन है तो कहीं स्कर्ट पहनने पाबंदी है. किसी देश में च्युइंगम बेचना अवैध है तो कहीं हाई हील्स पहनना मना है.
Weird Rules In Countries: हर देश अलग है और हर देश में अपने अपने कानून हैं. इन कानूनों का पालन करना जरुरी है, नहीं तो वहां के लोगों के लिए सजा का प्रावधान है. दरअसल ये नियम और कानून किसी देश की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए होते हैं. लेकिन कुछ कानून ऐसे भी हैं, जिसके पीछे के असल उद्देश्य को जान पाना बड़ा मुश्किल है. आइए आपको कुछ देशों के अजीबो गरीब कानून के बारे में बताएं.
1/7

अमेरिका में एक शहर है क्लेवलैंड, यहां पर महिलाओं को क्लीवेज दिखाने की मनाही है. हालांकि कई ड्रेस इस तरीके से डिजाइन किए जाते हैं, ताकि क्वीवेज दिखे, लेकिन यहां आप ऐसा नहीं कर सकते.
2/7

युगांडा में सरकारी कर्मचारियों के लिए कुछ साल पहले नया कानून आया था. इसके तहत महिलाएं स्कर्ट या घुटने से ऊपर की ड्रेस नहीं पहन सकतीं, स्लीवलेस ड्रेस, ट्रांसपेरेंट ड्रेस या टॉप नहीं पहन सकतीं. ऐसी ड्रेस जिसमें क्लीवेज, नाभि, घुटने या पीठ दिखती हो नहीं पहन सकते हैं.
Published at : 11 Mar 2025 07:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























