एक्सप्लोरर
पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे की जगह मनाते हैं हाया डे... जानिए इस दिन क्या होता है?
जहां पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे के रंग में डूूबी हुई है वहीं पाकिस्तान में इन दिनों कुछ अलग ही माहौल है. वहां इस दिन को हाया डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता मानते हुए इसका कड़ा विरोध होता है. इसी के चलते इस दिन को वहां हाया डे के रूप में सेलिब्रेेट किया जाता है.
1/5

पाकिस्तान में हाया डे का चलन पिछले कुछ सालों में ही देखने को मिला है. जिसमें वैलेंटाइन डे को धर्म के खिलाफ मानते हुए इस दिन का हाया डे के रूप में मनाया जाने लगा है.
2/5

वहीं कई धार्मिक संगठनों ने इस दिन को विचेज डे भी नाम दिया हुआ है. वो इस दिन को इसी रूप में मनाते हैं. जो चुड़ेल का दिन माना जाता है.
Published at : 08 Feb 2024 10:25 AM (IST)
और देखें























