एक्सप्लोरर
क्या आने वाले 20 सालों के बाद आसमान में नहीं दिखेंगे तारे? जानिए वैज्ञानिकों ने क्या बताया
याद कीजिए आप बचपन में जब आसमान की ओर देखते थे तो कितने तारे दिखाई देते थे और अब कितने दिखते हैं? क्या आपको भी ये महसूस हुआ है कि आसमान अब पहले जितना चमकीला नहीं रहा?
आसमान अब चमकीला क्यों नहीं रहा
1/5

वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रकाश प्रदूषण के कारण आने वाले 20 वर्षों में लोग तारे नहीं देख पाएंगे. ऐसा कृत्रिम रोशनी जैसे मोबाइल, लैपटॉप, शोरूम के बाहर एलईडी डिस्प्ले, कार हेडलाइट्स और चमकीले होर्डिंग्स के कारण होता है. प्रकाश प्रदूषण बढ़ रहा है, रात में आकाश की चमक में सालाना 10% की वृद्धि हो रही है.
2/5

2016 में, खगोलविदों ने कहा कि दुनिया की 75% से अधिक आबादी प्रकाश प्रदूषण के कारण आकाशगंगा नहीं देख सकती है. जर्मन वैज्ञानिक क्रिस्टोफर क्यबा का कहना है कि जिस क्षेत्र में 250 तारे दिखाई देते हैं, वहां पैदा हुआ बच्चा 18 साल बाद केवल 100 तारे ही देख पाएगा.
Published at : 31 Jul 2023 06:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























