एक्सप्लोरर
इस पक्षी को सिर्फ छूने से भी हो सकती है मौत, जानिए कितना जहरीला है ये?
यूं तो चिड़िया बहुत मासूम और प्यारी लगती है, लेकिन एक चिड़िया ऐसी भी है जिसे छूने मात्र से पैरालाइज होने से लेकर आप अपनी जान से भी हाथ तक धो बैठ सकते हैं.
दुनिया में पक्षी कई तरह के होते हैं जिनमें से कुछ बहुत खतरनाक तो कुछ बहुत मासूम होते हैं. ऐेसे में क्या आप जानते हैं कि एक पक्षी ऐसा भी है जिसे छूने मात्र से आप अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं.
1/5

दरअसल इस पक्षी का नाम हुडेड पितोहुई है जिसे गिनी पितोहुई है. स्थानिय लोग इसे बकवास या कचरा पक्षी भी कहते हैं. इसे दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया के रूप मेें जाना जाता है.
2/5

बर्डपोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1990 तक इस चिड़िया के जहरीले होने के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी. 1990 में पहली बार कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंस के इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर ने इसके जहरीले होने का पता लगाया था.
Published at : 14 Apr 2024 08:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन























