एक्सप्लोरर
अगर आज जिंदा होते मुगल तो कैसा होता अपना भारत? तस्वीरों में देखें
Mughals In Today's Generation: अगर आज मुगल जिंदा होते तो भारत सिर्फ इतिहास की इमारतों से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और विशाल साम्राज्य से दुनिया को चौंका रहा होता. चलिए जानें कैसा दिखता हमारा देश.
भारत के इतिहास में मुगल काल को एक अहम अध्याय माना जाता है, लेकिन अगर आज भी मुगल शासक जिंदा होते और वर्तमान दौर में शासन कर रहे होते, तो भारत और दक्षिण एशिया का स्वरूप बिल्कुल अलग दिखता. इतिहासकार मानते हैं कि मुगल सल्तनत अपनी स्थापत्य कला, केंद्रीकृत शासन और सैन्य ताकत के लिए प्रसिद्ध थी, लेकिन आधुनिक समय में यह तानाशाही, विकास और डिजिटल तीनों का संगम बन सकती थी. चलिए कुछ तस्वीरें देखें.
1/10

अगर मुगल आज जिंदा होते, तो शायद भारत की सीमाएं केवल मौजूदा भारत तक सीमित नहीं रहतीं. अकबर और औरंगजेब के दौर की तरह पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और म्यांमार के बड़े हिस्से भारत का हिस्सा होते.
2/10

आज के जमानें में अगर मुगल जिंदा होते तो रेड फोर्ट के साथ-साथ शायद कई गगनचुंबी इमारतें देखने को मिलतीं. जैसे पुराना और नया दिल्ली एक साथ भी देखने को मिल सकता था. पुराने दिल्ली की शाही इमारतें और नई दिल्ली के आलीशान घर चर्चा का विषय होते.
Published at : 26 Sep 2025 07:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
साउथ सिनेमा

























