एक्सप्लोरर
कैसे बना था पहला कंप्यूटर और कहां से आया था इसका आइडिया?
कंप्यूटर आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. हम इनका उपयोग काम, मनोरंजन, शिक्षा और संचार के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह तकनीक कहां से आई और पहला कंप्यूटर कैसा दिखता था?
कंप्यूटर का इतिहास बहुत पुराना है. इसकी शुरुआत प्राचीन काल में हुई थी जब लोग गणना करने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते थे, जैसे कि अबेकस, जिसे प्राचीन काल से ही गणना के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.
1/5

17वीं शताब्दी में,ब्लेज पास्कल नाम के एक फ्रांसीसी गणितज्ञ ने पहला यांत्रिक कैलकुलेटर बनाया था. यह मशीन केवल जोड़ और घटाने के ही काम कर सकती थी. इसके बाद चार्ल्स बैबेज नाम के एक अंग्रेजी गणितज्ञ ने एनालिटिकल इंजन नामक एक और यांत्रिक कंप्यूटर का आविष्कार किया था. हालांकि, तकनीकी सीमाओं के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका.
2/5

इसके बाद 1940 के दशक में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, जर्मनी ने एनीगमा नामक एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन का उपयोग किया था. इस मशीन का उपयोग गुप्त संदेशों को एन्क्रिप्ट और डिक्रिप्ट करने के लिए किया जाता था. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, कंप्यूटर के विकास में तेजी आई और 1946 में ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer) नाम का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर बनाया गया था.
Published at : 13 Oct 2024 09:10 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























