एक्सप्लोरर
क्या ऊपर से पीला दिखने वाला है हर आम मीठा होता है? जानिए मीठा आम छांटने की ये खास ट्रिक
How To Choose Good Mangoes: आम का सीजन बस शुरू होने को है. ज्यादातर लोग आम के रसीले और मीठे स्वाद के दीवाने होते हैं. यहां हमने बताया है कि कैसे आप मीठे और अच्छे आम की पहचान कर सकते हैं.
आम
1/8

फलों का राजा कहा जाने वाले आम का इस्तेमाल खाने के अलावा, जूस बनाने आचार डालने, सब्जी बनाने में होता है. वैसे तो इसका स्वाद हल्का खट्टा और मीठा होता है. लोग इसके मीठे स्वाद के कारण इसे खाना पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं है कि कैसे आप एक मीठे और रसीले आम की पहचान कर सकते हैं.
2/8

आम खरीदते समय उसको तने के पास सूंघ कर देखें. अगर आम मीठा होगा तो अनानास या खरबूजे जैसी खुशबू आती है.
Published at : 19 Apr 2023 04:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























