एक्सप्लोरर
पका हुआ और मीठा पपीता खरीदना चाहते हैं, तो दुकान पर ही चेक कर लें ये चीजें
Papaya: पपीता एक बेहद गुणकारी फल है. अगर यह मीठा न हो या अधपका हो, तो सारा स्वाद बिगड़ जाता है. इसलिए पपीता खरीदते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें. ताकि आप एक अच्छा पपीता खरीद पाएं.
पपीता खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल
1/5

जब पपीता पक जाता है, तो उसपर पीले रंग की धारियां बन जाती हैं. अगर पपीते पर पीले या नारंगी रंग की एक भी धारी न दिखे तो उसे ना खरीदें. ऐसा पपीता मीठा नहीं होगा.
2/5

पपीते को उसके निचले हिस्से से दबा कर देखें. अगर वह दब रहा है तो भी ऐसे पपीते को ना खरीदें. क्योंकि वह अंदर से सड़ा हो सकता है.
Published at : 22 Apr 2023 03:20 PM (IST)
और देखें

























