एक्सप्लोरर
शराब की एक बोतल पर सरकार को कितना मुनाफा, अगर सरकार टैक्स न ले तो कितनी होगी कीमत?
Tax On Liquor: भारत में शराब पर सरकार जमकर टैक्स वसूली करती है. शराब टैक्स से राज्यों की अच्छी खासी कमाई होती है. ऐसे में सवाल है कि अगर सरकार टैक्स वसूली न करे तो बोतल की कीमत कितनी होगी.
भारत में शराब न पीने के लिए इस्तेमाल की जाती है, बल्कि यह राज्यों के लिए राजस्व का भी एक बड़ा स्रोत है. लगभग हर राज्य में शराब पर भारी मात्रा में टैक्स लगाया जाता है और इसी टैक्स से सरकारों को हजारों करोड़ की कमाई होती है. सवाल यह उठता है कि शराब की एक बोतल पर सरकार को कितना मुनाफा होता है और अगर सरकार टैक्स हटा दिया जाए तो शराब की असली कीमत कितनी रह जाएगी, चलिए जानें.
1/7

भारत में शराब पर अलग-अलग हिसाब से एक्साइज ड्यूटी भी वसूली जाती है. हर राज्य अपनी नीति के अनुसार शराब पर एक्साइज टैक्स, वैट और अन्य शुल्क लगाता है. कई राज्यों में तो शराब की कीमत का 60% से 80% हिस्सा सिर्फ टैक्स ही होता है.
2/7

उदाहरण के लिए देखें तो दिल्ली में एक बोतल की कीमत का करीब 65-70% हिस्सा टैक्स ही होता है. वहीं कर्नाटक और तमिलनाडु में टैक्स 70% से ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में भी शराब पर कुल टैक्स लगभग 60% के आसपास है.
Published at : 31 Aug 2025 01:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























