एक्सप्लोरर
इस कॉफी के बारे में सुनकर चाय पीने वाले खुश हो जाते हैं, वजह ही कुछ ऐसी है
चाय बेहतर है या कॉफी इस बात पर अक्सर दो धड़ों में बहस हो जाती है. कुछ लोगों को चाय पसंद है तो कुछ लोगों को कॉफी. लेकिन हम जो खबर बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर चाय पीने वाले जरूर खुश हो जाएंगे.
हम दुनिया की सबसे महंगी कॉफी के बारे में बात कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब हम दुनिया की सबसे महंगी कॉफी की बात कर रहे हैं तो फिर इसमें चाय वाले कैसे खुश हो जाएंगे.
1/5

दरअसल, चाय पीने वाले इस कॉफी के बनने के प्रोसेस को सुनकर खुश हो जाएंगे. आपको बता दें, दुनिया की ये सबसे महंगी कॉफी एक जानवर की टट्टी से बनती है. जी हां. हम जिस कॉफी की बात कर रहे हैं उसका नाम कोपी लुवाक है.
2/5

कोपी लुवाक को पाम सिवेट नाम की एक बिल्ली की पॉटी यानी मल से तैयार किया जाता है. दरअसल, ये बिल्ली कोपी लुवाक कॉफी के बागानों में रहती है और कॉफी के बीजों को खा लेती है. दूसरे दिन जब बिल्ली अपना मल त्यागती है तब उसे इकट्ठा कर उससे कोपी लुवाक कॉफी तैयार की जाती है.
Published at : 05 May 2024 07:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























