एक्सप्लोरर
क्या स्नाइपर की गोली से भी बचा सकता है पानी, जानें क्यों होता है ऐसा?
वैज्ञानिकों ने पाया कि बहुत तेज स्पीड वाली .50 कैलिबर स्नाइपर राइफल की गोली भी सिर्फ 3 फीट (लगभग 90 सेमी) पानी के अंदर जाकर टूट जाती है या रुक जाती है.
अक्सर फिल्मों और टीवी शोज में दिखाया जाता है कि गोलियां पानी के अंदर भी बहुत दूर तक चली जाती हैं. लेकिन असल जिंदगी में विज्ञान कुछ और ही बताता है. जब इस विषय पर प्रयोग किया, तो नतीजे चौंकाने वाले थे. वैज्ञानिकों ने पाया कि बहुत तेज स्पीड वाली .50 कैलिबर स्नाइपर राइफल की गोली भी सिर्फ 3 फीट (लगभग 90 सेमी) पानी के अंदर जाकर टूट जाती है या रुक जाती है. तो सवाल उठता है क्या सच में पानी इतनी ताकतवर गोली को रोक सकता है. तो आइए जानते हैं कि क्या स्नाइपर की गोली से भी पानी बचा सकता है और ऐसा क्यों होता है.
1/6

पानी और हवा में सबसे बड़ा अंतर उनकी डेंसिटी है पानी, हवा से लगभग 800 गुना ज्यादा घना होता है. हवा में गोली आसानी से निकल जाती है, लेकिन पानी में उसे बहुत ज्यादा रुकावट मिलती है. जो चीज हवा में आसानी से निकल जाती है, वहीं पानी में फंस जाती है.
2/6

गोली जितनी तेज चलती है, पानी उसे उतनी ही जोर से रोकता है. गोली की स्पीड बढ़ने पर घर्षण बल (Drag Force) बहुत तेजी से बढ़ता है. इसलिए स्नाइपर राइफल जैसी तेज गोलियां पानी में घुसते ही जोरदार झटका खाती हैं. यही वजह है कि तेज स्पीड गोलियां अक्सर पानी में घुसते ही टूट जाती हैं. जबकि धीमी पिस्तौल की गोलियां थोड़ी ज्यादा दूर जा पाती हैं.
Published at : 03 Jan 2026 01:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























