एक्सप्लोरर
नारियल तेल की बोतल गोल ही क्यों होती है, चूहों की वजह से क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
पहले नारियल तेल चौकोर प्लास्टिक डिब्बों में आता था, लेकिन चूहों की समस्या के कारण कंपनियों ने गोल बोतल अपनाई. मैरिको के इस छोटे बदलाव ने पैकिंग की पूरी कहानी बदल दी.
हम में से बहुत से लोगों ने अपने बालों और शरीर पर नारियल का तेल जरूर लगाया होगा. यह भारत के घर-घर में उपयोग होने वाला तेल है, लेकिन क्या आपको पता है कि पहले नारियल का तेल टीन के डिब्बे में आता था. जब नारियल तेल को टीन के डिब्बे से निकालकर प्लास्टिक की बोतल में लाने का सोचा गया, तो उनके सामने एक अजीब समस्या आकर खड़ी हो गई और वह समस्या थी चूहे. चूहों ने नारियल तेल की चौकोर बोतलों को काटना या कुतरना शुरू कर दिया, जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान होने लगा.
1/6

जब कंपनियों ने नारियल के तेल को टीन के डिब्बे से निकालकर प्लास्टिक के चौकोर यानी स्क्वायर आकार के डिब्बों में भरना शुरू किया, तो चूहों ने दुकानों में रखे सभी डिब्बों को कुतरना शुरू कर दिया था, जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान होता था.
2/6

लोगों की दुकानों और गोदामों में रखे नारियल तेल के प्लास्टिक के चौकोर आकार के डिब्बे चूहों के हमले सहन नहीं कर पा रहे थे. चूहे बड़ी आसानी से इन चौकोर आकार के डिब्बों को काट दिया करते थे. वे नारियल तेल की सुगंध से आकर्षित होकर डिब्बों को कुतर देते थे.
Published at : 03 Jan 2026 04:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























