एक्सप्लोरर
आखिर गैस सिलेंडर कैसे फट जाता है? समझिए कैसे होता है यह कारनामा
एलपीजी सिलेंडर के आने के बाद से रसोई का काम काफी आसान हुआ है. साथ ही इसमें खतरा भी रहता है. क्योंकि, यह किसी बम की तरह फटता है. आइए जानते हैं गैस सिलेंडर क्यों फटता है.
एलपीजी सिलेंडर
1/5

एलपीजी सिलेंडर के फटने के दो कारण होते हैं. पहला होता है गैस का लीक होना और दूसरा होता है सिलेंडर का एक्सपायर होना. जी हां, सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है.
2/5

आमतौर पर एक सिलेंडर की लाइफ 10 साल होती है. सिलेंडर के हैंडल के नीचे की पट्टी पर A-23, B-23 जैसे कोड लिखे होते हैं. यही उसकी की एक्सपायरी डेट होती है.
3/5

इसमें एल्फाबेट A का मतलब होता है जनवरी से मार्च, B का अप्रैल से जून, C का जुलाई से सितंबर और D का अक्टूबर से दिसंबर. वहीं, एल्फाबेट के आगे एक्सपायरी का साल लिखा होता है.
4/5

ध्यान रहे अगर सिलेंडर भरा है, तो यह एकदम से नहीं फटता है. इसको फटने में 5 से 10 मिनट का समय लग जाता है. जब गैस लीक होती है, तो यह छोटी सी चिंगारी से भी आग पकड़ लेती है. यह आग सिलेंडर तक पहुंच जाती है और जैसे ही सिलेंडर में गैस कम होती है और प्रेशर कम होता है, यह आग सिलेंडर के अंदर घुस जाती है और वह फट जाता है.
5/5

सिलेंडर में गैस को प्रेशर पर भरा जाता है. सिलेंडर स्टील आदि धातुओं का बना होगा है. लीक होने पर जब इसके चारो ओर आग होती है तो यह गर्म हो जाता है जिससे अंदर की गैस का आयतन बढ़ने लगता है और सिलेंडर की.दीवारों पर प्रेशर बढ़ जाता है. इस तरह अंदर की गैस सिलेंडर को फाड़ कर बाहर निकल जाती है और एक जोरदार धमाका होता है.
Published at : 20 Apr 2023 06:51 PM (IST)
और देखें























