एक्सप्लोरर
अंडे के अंदर सांस कैसे लेते हैं चूजे, कैसे होती है पोषण से लेकर ऑक्सीजन तक की सप्लाई?
Chicks Breathe Inside Egg: चूजा एक अंडे के अंदर 21 दिनों तक जिंदा रहता है और बढ़ता है. आइए जानते हैं उस सील पैक अंडे में एक चूजा सांस कैसे लेता है.
Chicks Breathe Inside Egg: शुरुआत में एक अंडा पूरी तरह से सील लगता है. लेकिन इसके बावजूद भी एक चूजा बिना किसी बाहरी भोजन, पानी यह हवा सप्लाई के 21 दिनों तक उसके अंदर जिंदा रहता है. आइए जानते हैं कि अंडे के अंदर सांस लेने से लेकर पोषण तक एक चूजे को सभी चीजें कैसे मिलती हैं.
1/6

वैसे तो अंडे का खोल कठोर और ठोस लगता है लेकिन इसमें 7000 से ज्यादा माइक्रोस्कॉपी छेद होते हैं. यह छोटे छेद हवा से ऑक्सीजन को धीरे-धीरे अंडे के अंदर जाने देते हैं.
2/6

अंडे के अंदर कोरियोएलेंटोइक झिल्ली नाम का एक खास टिशु होता है. यह है ब्लड वेसल्स से भरा हुआ होता है. यह झिल्ली खोल की अंदरूनी सतह पर होती है और छेदों से गुजरने वाली ऑक्सीजन को सीधे सोख लेती है. ऑक्सीजन को चूजे के खून में पहुंचाया जाता है जबकि कार्बन डाइऑक्साइड को वापस ले जाकर बाहर छोड़ दिया जाता है.
Published at : 01 Jan 2026 04:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया























