एक्सप्लोरर
Gold Mining: मिट्टी से कैसे निकाला जाता है सोना? क्या है माइनिंग का पूरा प्रोसेस
Gold Mining: धरती हमें सब कुछ देती है, खाने से लेकर तमाम महंगी चीजें धरती से ही निकाली जाती हैं.
सोने को कैसे मिट्टी और पत्थरों से निकाला जाता है
1/6

धरती में कितने तरह के धातु छिपे हुए हैं, ये अब तक किसी को पता नहीं लग पाया है. जिन धातुओं को माइनिंग अभी होती है, उनकी कीमत लाखों में है.
2/6

सोना भी ऐसी ही धातुओं में से एक है. जिसकी माइनिंग दुनिया के कई देशों में होती है. सोने के गहने के तौर पर पहना जाता है.
3/6

नए साल के जश्न के बीच सऊदी अरब के मक्का में सोने का बड़ा भंडार मिला है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
4/6

बहते हुए पानी की मिट्टी या फिर चट्टानों में सोना पाया जाता है. ये पत्थरों के बीच एक दानेदार चमकीले पत्थर की तरह होता है. सोने को किसी लैब में नहीं बनाया जा सकता है.
5/6

जिस जगह पर सोना पाया जाता है, वहां माइनिंग शुरू हो जाती है. मिट्टी और पत्थरों के टुकड़ों से सोना निकालने के लिए इसे कई तरह के प्रोसेस से गुजरना होता है.
6/6

मिट्टी और पत्थरों के टुकड़े को पहले पानी से धोया जाता है और इसे छाना जाता है. इसके बाद Cyanidation, Amalgamation और Carbon-in-pulp की प्रक्रिया होती है.
Published at : 02 Jan 2024 04:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























