एक्सप्लोरर
Items Are Cheaper In Dubai: आईफोन से लेकर सोने तक, दुबई में इतनी सस्ती क्यों होती हैं चीजें?
Items Are Cheaper In Dubai: दुबई में बहुत सारा ऐसा सामान है जो कि भारत की अपेक्षा काफी कम कीमत पर मिलता है. सोना, आईफोन से घड़ियां तक वहां पर सस्ती हैं. लेकिन ऐसा क्यों है, आइए जानें.
Items Are Cheaper In Dubai: दुबई दुनिया के बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता है. दुनियाभर के लोग इस जगह पर घूमने और शॉपिंग के लिए जाते हैं. शॉपिंग वालों के लिए यह शहर स्वर्ग से कम नहीं है. यहां पर लग्जरी और ब्रांडेड सामान भारत की तुलना में सस्ता मिलता है. यही वजह है कि भारत समेत कई देश यहां से शॉपिंग करने के लिए उत्साहित रहते हैं. चलिए उन चीजों के बारे में जानते हैं जो कि यहां पर सस्ती हैं और ऐसा क्यों है.
1/7

दुबई को सिटी ऑफ गोल्ड कहते हैं. यहां पर सोने के गहनों की बड़ी दुकानें हैं. यहां पर भारत की तुलना में सोना-चांदी सस्ता मिलता है. इसका कारण है यहां पर शॉपिंग पॉलिसी टैक्स फ्री है और आयात शुल्क भी कम लगता है. यहां ज्वैलरी की डिजाइन और क्वालिटी भी अच्छी मिलती है.
2/7

इलेक्ट्रॉिनिक्स और गैजेट्स के लिए भी दुबई बेस्ट है. यहां आपको आईफोन, स्मार्टफोन, कैमरे, लैपटॉप काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं. यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी कम टैक्स है और इंपोर्ट फीस भी कम है.
Published at : 04 Apr 2025 06:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























