एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं भारत का सबसे लंबा पुल कौन-सा है? इसकी लंबाई सुनकर चौंक जाएंगे आप!
आज हम आपको देश के सबसे बड़े और खूबसूरत पुलों के बारे में बताने वाले हैं. इन पुलों के बारे में जानकर आप हैरान भी हो सकते हैं, क्योंकि इनमें कोई पुल बेहद लंबा तो कोई बेहद अनोखा है. आइए जानते हैं...
पुल
1/5

भूपेन हजारिका सेतु (Bhupen Hazarika Setu) भारत का सबसे लंबा पुल है. इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर और चौड़ाई 12.9 मीटर है. इस सड़क पुल को ढोला-सादिया पुल (Dhola Sadiya Bridge) के नाम से भी जाना जाता है. यह पुल असम राज्य के तिनसुकिया जिले में लोहित नदी पर बना हुआ है, जो असम और अरुणाचल प्रदेश को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है. इस पुल की आधारशिला 2003 में अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुकुट मीठी ने रखी थी. 14 साल में बनकर तैयार हुए इस पुल का उद्घाटन 26 मई 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया.
2/5

बिहार के पटना जिले में गंगा नदी पर बना महात्मा गांधी सेतु पटना से हाजीपुर को जोड़ता है. इस पुल को गंगा सेतु के नाम से भी जाना जाता है. 18,860 फीट ऊंचा और 5,750 मीटर लंबा यह पुल भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल है. साल 2017 में ढोला-सादिया पुल के बनने से पहले यही भारत का सबसे बड़ा पुल हुआ करता था.
Published at : 11 Mar 2023 09:37 PM (IST)
और देखें

























