एक्सप्लोरर
अमेरिका में पहली बार नाइट्रोजन गैस से दिया गया मृत्युदंड, जानें दुनिया में और कितने तरीके हैं डेथ पेनल्टी के लिए
Death Penalty Types : मृत्युदंड यानी डेथ पेनल्टी के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. फांसी के अलावा कौन से तरीके किन-किन देशों में अपनाय जाते हैं. आइए जानते हैं.
डेथ पेनल्टी के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके
1/7

किसी भी देश में अगर कोई जघन्य ने अपराध करता है. तो वहां का कानून उसे इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा देता है. आमतौर पर इन अपराधों के लिए मृत्यु दंड दिया जाता है.
2/7

अमेरिका से हाल ही में खबर आई है कि हत्या के आरोप में एक शख्स को नाइट्रोजन गैस के इस्तेमाल से मृत्यु दंड दिया गया है. 58 साल के केनेथ यूजीन स्मिथ को अलबामा जेल में गैस से मौत दी गई. अमेरिका में यह पहला मौका है जब मृत्यु दंड के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया गया है.
Published at : 27 Jan 2024 02:17 PM (IST)
और देखें

























