एक्सप्लोरर
सिरदर्द मिटाने के लिए बनाई गई थी गोवा की 'फेनी', फिर कैसे बन गई नशेड़ियों की फेवरेट शराब?
Feni From Goa: सिरदर्द की दवा बनकर जन्मी फेनी कैसे मस्ती का दूसरा नाम बन गई, यह सफर जितना पुराना है, उतना ही रहस्यमय भी है. गोवा की पहचान मानी जाने वाली इस शराब के पीछे आज भी कई राज छिपे हैं.
गोवा की फेनी… एक ऐसी शराब, जिसकी खुशबू में समंदर की नमी, इतिहास की परतें और लोककथाओं का रहस्य छिपा है. कहा जाता है कि इसे कभी सिरदर्द और बदन दर्द ठीक करने के लिए बनाया गया था, लेकिन वक्त ने इसे नशेड़ियों की फेवरेट ड्रिंक बना दिया. आखिर वो कौन-सा मोड़ था, जहां दवा से शराब की ये यात्रा बदल गई? किन वजहों ने सदियों पुरानी इस देसी रेसिपी को मस्ती की पहचान बना दिया? पूरी कहानी इसके पीछे छिपे सच से शुरू होती है…
1/7

गोवा सिर्फ खूबसूरत बीच, नाइट लाइफ या सी-फूड के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां की एक ऐसी पारंपरिक ड्रिंक भी है जिसे लोग अपनी विरासत मानते हैं, फेनी. आज यह देखने में भले एक स्ट्रॉन्ग शराब लगती हो, लेकिन इसकी शुरुआत किसी बार काउंटर से नहीं, बल्कि घर की देहलीज पर रखी दवा की बोतल से हुई थी.
2/7

माना जाता है कि गोवा में फेनी को सबसे पहले सिरदर्द, पेट दर्द और सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए बनाया गया था. इसके तेज स्वाद और गर्म असर ने इसे घरेलू उपचार का लोकप्रिय हिस्सा बना दिया.
Published at : 21 Nov 2025 11:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























