एक्सप्लोरर
सिर्फ एक घूंट में इतना पानी पी जाता है हाथी, जानते ही उड़ जाएंगे होश
हाथी को धरती का सबसे विशाल जानवर माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथी एक घूंट में कितना पानी पी जाता है? चलिए जानते हैं.
विशाल शरीर होने की वजह से हाथी को हर चीज ज्यादा चााहिए होती है. राशन भी और पानी भी. हाथी पानी में खेलने के भी काफी शौकीन होते हैं.
1/5

ऐसे में कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि आखिर विशालकाय जानवर हाथी एक घूंट में कितना पानी पी जाते होंगे?
2/5

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक घूंट में हाथी 14 लीटर पानी पी जाता है. जो एक इंसान का एक दिन में पीना भी काफी मुश्किल होता है.
3/5

वहीं यदि एक दिन की बात की जाए तो एक दिन में ये विशालकाय जानवर 50 से 60 लीटर पानी पी जाते हैं.
4/5

इसके अलावा खाने की बात करें तो एक बार में हाथी 150 किलोग्राम से ज्यादा खाना खा लेते हैं. जो इनकी आम खुराक होती है.
5/5

वहीं जब हाथी ज्यादा भूखा होता है तो ये लगभग 300 किलोग्राम खाना भी खा जाते हैं. बता दें कि ये जानवर शाकाहारी होता है.
Published at : 04 Jun 2024 11:19 AM (IST)
और देखें























