एक्सप्लोरर
तेज हो रही धरती के घूमने की रफ्तार, जानिए इसका इंसान की जिंदगी पर क्या होगा असर
Earth Rotation Accelerating: ऐसी खबर है कि आने वाले वक्त में धरती के घूमने की रफ्तार में इजाफा हो रहा है, इसलिए दिन छोटे होने वाले हैं. चलिए जानें कि ऐसा कब कब होगा और इसका क्या असर होगा.

यह बात तो सभी जानते हैं कि धरती अपनी धुरी पर सूर्य के चक्कर लगाती है. धरती सूर्य के चारों ओर एक अंडाकार मार्ग में घूमती है, इसे ही परिक्रमा कहते हैं. धरती के सूर्य के चक्कर काटने की बात को हम सभी जानते हैं, इसीलिए 24 घंटे का दिन होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आने वाले समय में दिन 24 घंटे का न होकर कम समय के लिए हो और ऐसा आने वाले महीनों में ही देखने को मिलेगा. चलिए जानें कि इसका इंसान की जिंदगी पर क्या असर होगा.
1/7

धरती की अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार बढ़ रही है, घूमने की रफ्तार का नतीजा दिन का समय कम होने के तौर पर सामने आ रहा है. वैज्ञानिकों का भी कहना है कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है.
2/7

ऐसे में हमें आने वाले वक्त में 24 घंटे से भी कम दिन देखने को मिलेंगे. वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाली 22 जुलाई और 5 अगस्त को दिन दिन छोटा होगा, क्योंकि धरती तेजी से घूमेगी.
3/7

हालांकि इस वक्त का बहुत ज्यादा पता नहीं चल पाएगा, क्योंकि अंतर सिर्फ कुछ मिलीसेकेंड का ही होगा. 1.3 ये 1.5 मिलीसेकेंड ही दिन छोटा होगा.
4/7

इस घटी हुई अवधि का सामान्य तौर पर कोई पता नहीं लगा पाएगा, इसे सिर्फ कुछ उपकरणों की मदद से ही नापा जा सकेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के घूमने की अवधि हमेशा स्थिर नहीं रहती है.
5/7

पृथ्वी का घूर्णन कई चीजों से प्रभावित होता है, जिनमें सूर्य और चंद्रमा की स्थिति, पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन और ग्रह पर द्रव्यमान का संतुलन शामिल है.
6/7

शोधकर्ताओं की मानें तो 1 अरब से 2 अरब साल पहले, पृथ्वी पर एक दिन केवल 19 घंटे का होता था. ऐसा संभवतः इसलिए था क्योंकि चंद्रमा हमारे ग्रह के ज्यादा करीब था.
7/7

इसीलिए इन दो दिनों में धरती के घूमने में आई तेजी का इंसान के जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये पता ही नहीं चलेंगे.
Published at : 16 Jul 2025 08:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement